मेहनती हिरण : संकट में संघर्ष की कहानी |Deer story in hindi

Short deer story in hindi एक दिल छू लेने वाली कहानियों का संग्रह है जो सभी आयु वर्ग के पाठकों का मनोरंजन करने , उन्हें प्रेरणा देने और उनमें अच्छे-अच्छे संस्कार पैदा करने में यह काफी सहयोग भी करती हैं।

साथ ही नींद वाली कहानी भी हमारी एक महत्वपूर्ण कहानी संग्रह हैं , जो बच्चों की बेहतर परवरिश और उन्हें सपनों की निराली दुनिया में ले जाकर उनको संतुष्टि प्रदान करतीं हैं । ये  कहानी रात के वक्त बच्चों को सुलाने के लिए सुनाई जाती हैं ताकि कहानी सुनते – सुनते बच्चे सो जाएँ और उस कहानी का नायक उनके सपनों में जीवित होकर उनकों जीवन का जरुरी पाठ भी पढ़ाता रहे ।

आजकल Deer story in hindi जैसी कहानियां ऑनलाइन काफी संख्या में उपलब्ध भी हैं।

मेहनती हिरण की कहानी | Deer story in hindi with moral

बहुत साल पहले की यह बात है। तमिलनाडु राज्य में अवस्थित नीलगिरि की पहाड़ी के पास एक बड़ा सा जंगल हुआ करता था जिसमें बहुत सारे जंगली जानवर थे। सभी मिल जुलकर रहा करते थे। उस जंगल में एक काला रंग का हिरण भी रहता था। हिरण काफी मेहनती और परिश्रमी था। वह हिरण दिन भर जंगल में इधर-उधर घूमकर अन्य जानवरों का हाल -चाल लेते रहता था। वह जंगल के हर एक कोने में घूमता था और जरूरत पड़ने पर असहाय जानवरों की सभी तरह की मदद भी अवश्य किया करता था।

अपने काम के प्रति भी वह काफी ईमानदार और एक निष्ठावान हिरण था। एक दिन की बात है , उस जंगल में कहीं दूर इलाके से भटक कर एक भयानक बब्बऱ शेर आ गया था। वह शेर बड़ा ही खतरनाक और हिंसक था। वह पूरे जंगल में एक तरह का भय का माहौल पैदा कर दिया था। दिन भर जानवरों के बीच हाहाकार मचाये रहता था।

उस शेर के कारण अब तो उस जंगल में शोर शराबा भी काफी बढ़ गया था। सभी छोटे- बड़े जानवर काफी परेशान एवं डरे हुए से हो गए थे। वह भयानक शेर जंगल के जानवरों] में काफी भय पैदा कर दिया था। सभी जानवर अपनी जान बचाने के लिए अपने-अपने गुफा एवं घर में जाकर छुप गए थे।

जंगल में रहने वाला काला हिरण भी डरकर घने जंगलों में जाकर कहीं छुप गया था। जंगल में रहने वाले सभी जानवरों को शेर ने जोरदार आवाज में धमकी देते हुए यह कहा कि- ‘ वह इस जंगल का एकमात्र राजा है , इस जंगल में जिसको भी रहना है , उसको उसकी शरण में आना ही होगा और उसकी हर बात माननी ही होगी ।’

जंगल में रह रहे हिरण ने भी शेर की यह घोषणा सुनी रखी थी और उस भयानक शेर की दहाड़ने की आवाज से ही वह बहुत चिंतित हो गया था। वह शेर जंगल में आतंक का एक पर्याय बन चुका था। हिरण ने काफी सोच समझकर एक Full – Prove योजना बनाई। अब उसने शेर को सबक सिखाने का निर्णय कर लिया था ।

उसने जंगल के सभी जानवरों के साथ मिलकर शेर को मात देने और उससे मुक्ति पाने के लिए एक मीटिंग बुलाई। उस मीटिंग में एक गुप्त योजना भी बनाई गयी। जंगल के सभी जानवर हिरण के साथ मिलकर उस योजना के अनुसार काम करना शुरू कर दिया। मेहनती हिरण ने अपनी बुद्धिमानी और साहस के बल पर ही शेर के विरुद्ध छुप कर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया था।

वह बुद्धिमानी और समझदारी से शेर को हराने की कोशिश करने की तैयारी में अब लग गया था। इस तरह दिन बीतते चले गए। हिरण ने खरगोश , चूहा और जमीन में गड्ढा खोदने वाले जानवरों को कहा कि ‘ अब आप लोग मिलकर जमीन में बड़ा गड्ढा खोद दीजिये। सभी जानवर मिलकर जल्दी ही एक बहुत बड़ा गड्ढा खोद दिया।

उस गड्ढे को घास -फूस से अच्छी तरह से ढ़क दिया गया। अब उस शेर के आने का इंतजार किया जाने लगा। इसके लिए सभी जानवर मिलकर जंगल में एक साथ निडर होकर घूमने लगे। जानवरों को एक साथ इस तरह घूमते हुए देखकर शेर ने उन पर हमला कर दिया। सभी जानवर जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे थे।

तभी हिरण शेर के बिल्कुल सामने आ गया और शेर को अपने पीछे-पीछे भगाने लगा। भाग कर हिरण उस गड्ढे के नजदीक पहुंच गया । पीछे-पीछे शेर भी उस गड्ढे के काफी नजदीक आ गया और आखिरकार शेर पीछा करते- करते उस गड्ढे में जाकर गिर गया। यह देखकर जंगल के सभी जानवर काफी खुश हुए।

गढ्ढा काफी गहरा था , शेर उस गड्ढे से चाहकर भी बाहर निकल नहीं पाया और अंत में शेर आखिरकार गड्ढे में ही तड़पकर मौत की आगोश में चला गया ।

इस तरह मेहनती हिरण ने अपनी मेहनत और बुद्धिमानी से अपनी बनायीं हुई योजना में सफलता हासिल की और उस जंगल के जानवरों को एक मजबूत संदेश दिया कि ‘ हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। चाहे शत्रु कितना भी बड़ा और मजबूत क्यों न हो।’

हम अपनी मेहनत से हर तरह की मुश्किलों को पार कर सकते हैं। इस तरह हम सभी को अपने-अपने जीवन में मेहनत , दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ अपने छोटे- बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहनी चाहिए।

हमें किसी तरह की मुश्किलों से डरना बिल्कुल भी नहीं चाहिए , अपितु उनका डटकर सामना करना चाहिए और मुश्किलों को दूर करने की क्षमता खुद में बनानी चाहिए।

लालची हलवाई की कहानी :Moral story in hindi for education

Moral story in hindi for education

Moral story in hindi for education : एक गांव में एक मिठाई बनाने वाले हलवाई की दुकान थी। हलवाई अपनी दुकान पर विभिन्न प्रकार की मिठाइयां बनाया करता था। उसकी मिठाइयां काफी अच्छी एवं स्वादिष्ट होती थी , आसपास एवं दूसरे गांव के लोग उसकी मिठाइयां खरीदने आते थे और मिठाइयों के लिए उसकी दुकान पर हमेशा लंबी लाइन लगी रहती थी।

अपनी मिठाई बेचकर हलवाई दिन प्रतिदिन अमीर होता जा रहा था। एक दिन हलवाई की पत्नी ने उससे कहा कि हमारी दुकान कितनी अच्छी चल रही है, जितनी भी मिठाइयां बनती है , शाम तक होते-होते उसके दुकान की सारी मिठाइयां खत्म हो जाती है। हलवाई ने कहा कि तुम बिल्कुल सही बोल रही हो, हमारी दुकान की मिठाइयां आसपास के शहरों एवं कस्बों में काफी मशहूर हो चुकी है।

अब हमें किसी भी चीज की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ सालों के बाद हलवाई पहले से भी काफी अमीर व्यवसायी बन गया था। पर वह बहुत लालची भी था। हलवाई के मन में और अधिक पैसा कमाने की इच्छा होने लगी थी। ज्यादा धन कमाने के लिए हलवाई ने एक योजना बनायी ।

उसने सोचा कि अगर ग्राहकों को थोड़ा कम वजन तौल कर दिया जाए तो काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है। इस योजना के तहत उस हलवाई ने अपने तराजू के नीचे एक चुंबक लगा दिया। अब उस तराजू से मिठाइयां तौलने पर 1 किलोग्राम की जगह 800 ग्राम मिठाई ही रहती थी।

वह हलवाई ग्राहकों को इसी तरह से ठगता रहा था। यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा। एक दिन उस हलवाई की दुकान पर एक बुद्धिमान लड़का आता है। वह लड़का 2 किलो मिठाई खरीदने के पैसे हलवाई को देता है। हलवाई ने 2 किलो मिठाई वजन करके उस लड़के को दे देता है।

उस लड़के को मिठाई का वजन बहुत कम प्रतीत हो रहा था। उसने हलवाई को कहा कि मैं तो 2 किलो मिठाई के पैसे आपको दिए थे ,परंतु इस मिठाई का वजन बहुत हल्का लग रहा है। तभी हलवाई ने उस लड़के को कहा कि यह मिठाई 2 किलो से थोड़ा सा भी कम नहीं है।

लड़के ने उस मिठाई को फिर से दोबारा तौलने के लिए हलवाई को कहा , परंतु हलवाई ने उस लड़के को एकदम से डांटते हुए अपनी दुकान से बाहर भगा दिया और कहा कि मेरे पास इतना समय नहीं है कि बार – बार मिठाई को तौलता ही रहूं। वह लड़का किसी दूसरी दुकान पर जाकर वही मिठाई को तौलने के लिए कहता है तो मिठाई सिर्फ डेढ़ किलो के वजन का निकलता है।

उसके बाद वह लड़का उस हलवाई को सबक सिखाने के लिए अगले ही दिन एक तराजू लेकर आता है और उसी के पास की दुकान के नजदीक तराजू लेकर खड़ा हो जाता है। आसपास आने जाने वाले लोगों को कहता है कि यह जादुई तराजू है। इस तराजू पर जो भी मिठाई रखेगा उसकी मिठाई पहले से दो गुनी हो जाएगी।

यह देखकर मिठाई लेने वाले लोग अपनी -अपनी मिठाई लेकर उसके पास आने लगते हैं, और तराजू से तौलने के लिए कहते हैं। जैसे ही वह हलवाई की दुकान से मिठाई लेकर उस लड़के के पास उसके तराजू पर तौलता है तो उस मिठाई के वजन में भारी कमी देखने को मिलती है।

यह सब देखकर ग्राहकों को यह बात समझ में आ जाता है कि उस हलवाई ने उसके साथ बड़ा धोखा किया है, फिर तो सभी ग्राहक लोग मिलकर उस हलवाई की दुकान पर पहुंचते हैं। हलवाई की तराजू को चेक किया जाता है , जब तराजू के नीचे देखने पर तराजू के नीचे चुंबक लगा हुआ पाया जाता है , जिससे ग्राहकों को अभी तक ठगा जाता रहा था।

यह सब देखकर आसपास के कई लोग उस हलवाई पर काफी गुस्सा हो जाते हैं। कुछ लोग मिलकर उस हलवाई की खूब पिटाई भी कर देतें हैं। उस दिन के बाद से उस हलवाई की दुकान पर ग्राहक भी आने काफी कम हो गए। जो भी ग्राहक आते थे उनको इस बात की जानकारी हो जाती थी कि यह हलवाई काफी धोखेबाज और ठग है।

धीरे-धीरे उसके दुकान पर एक भी ग्राहक का आना पूरी तरह से बंद हो जाता है और अंत में उस हलवाई को अपनी दुकान ही बंद करनी पड़ जाती है ।

लालची हलवाई की कहानी से हम लोगों को क्या शिक्षा मिलती है?

Frequently Asked Questions

हिरण का दूसरा नाम क्या है ?

हिरण हिंदी में कहतें हैं, अंग्रेजी में Deer तथा संस्कृत में इसे मृग कहा जाता है।

हिरण के बारे में आप क्या जानतें हैं ?

हिरण एक स्तनधारी जानवर है जो अपने बच्चे को दूध पिलाती है, यह काफी संख्या में ऑस्ट्रेलिया देश में पाया जाता है। नर हिरन को सींग होता है, परन्तु मादा हिरन को सींग नहीं होता है।

Hello, our readers, we have provided you the best stories in Hindi for kids (Deer story in hindi for kids ) in with morals and along with pictures also . We are coming with much and more unique and moral stories to you.

I just hope , you liked our collection of Hindi kahaniyan  as these are the Moral story in hindi for education.

Also Read :-

लुमिना एक जादुई शहर

बिल्ली के दो मासूम बच्चे

खरगोश और कछुए की दौड़

जादुई टोकड़ी की कहानी

जादुई बॉल की कहानी

जादुई अखरोट

सपनों की दुनियाँ

share to help

Leave a Comment