यह Ghost Stories For Kids बच्चों के लिए काफी रोचक एवं रोमांचक है। यह कहानी बेहतर संदेश के साथ एक भावनात्मक पहलु भी प्रस्तुत करती है। यह वास्तव में Ghost Stories For Kids in hindi ही है।
हमारी कहानियों के संग्रह में भी एक रोचक संग्रह हैं , जो बच्चों की अच्छी परवरिश और उनको कल्पनाओं की अनोखी दुनिया में ले जाकर मन में रोमांच पैदा करती हैं । ये रात के वक्त बच्चों को सुलाने के लिए ही सुनाई जाती हैं।
कहानी सुनकर बच्चे सो जातें हैं और कहानी का नायक खलनायक उनके सपनों में चमत्कारिक रूप से जीवित होकर उनकों जीवन का जरुरी पाठ भी पढ़ाता है । यह हिन्दी कहानी कई अच्छे पात्रों से भरपूर है।
आजकल Short ghost Stories For Kids in hundi जैसी Horror story in hindi काफी संख्या में उपलब्ध भी हैं।
Contents
भूतों का महल : Ghost Stories For Kids
यह रियल लाइफ हॉरर स्टोरी इन हिंदी है। एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित गाँव जिसका नाम शमशाबाद था, वहाँ एक सूंदर लड़की रहती थी, जिसका नाम काम्या मिश्रा था। काम्या मिश्रा बिलकुल शांत स्वभाव की लड़की थी , लेकिन बहुत जिज्ञासु प्रवृत्ति की भी थी। उसे हर चीज़ के बारे में सब कुछ जानने की इच्छा रहती थी। गाँव के किनारे एक पुराण महल का खण्हर था। उस पुराने महल बारे में लोग कहते थे कि वहाँ कई तरह के भूत-प्रेत रहते हैं। महल के आसपास कोई भी आदमी जाने की हिम्मत नहीं करता था।

Ghost Stories For Kids
काम्या मिश्रा को हमेशा से उस महल के बारे में जानने की इच्छा हो रही थी। गाँव के बड़े-बुजुर्गों ने उसे ऐसा करने से कई बार मना भी किया था , पर उसकी जिज्ञासा कभी शांत नहीं हो पायी थी । एक दिन, आकाश में जब चाँदनी की रात थी और चल रही हवाओं में कुछ अजीब सी खामोशी भी थी, काम्या ने अब यह ठान लिया कि आज वह उस महल का रहस्य जानकर ही दम लेगी ।
वह महल की ओर चल दी। वह धीरे-धीरे महल की ओर बढ़ रही थी । रास्ते में पेड़ पत्तों की सरसराहट साफ सुनाई दे रही थी और थोड़ा दूर कहीं उल्लू की बोलने की आवाज़ भी सुनाई पद रही थी। । खंडहर नुमा महल के पास पहुँचते ही काम्य की साँसें एकदम से तेज़ हो गईं। महल का दरवाज़ा खुला हुआ था, जैसे उसकी प्रतीक्षा कर रहा हो।
काम्या ने अपनी हिम्मत जुटाई और महल के अंदर चली गई। महल अंदर से और भी खंडहर काफी और टूटी-फूटी हुई थी। हर जगह धूल ही धूल की भरमार थी। महल के छत से मकड़ी के बड़े जाले भी लटक रहे थे। अचानक अंदर उसे एक धीमी-सी इंसान की आवाज़ सुनाई दी। वो आवाज़ काम्य को उसका नाम लेकर पुकार रही थी। काम्या मिश्रा बहुत ही डर गई, लेकिन फिर भी उसकी उत्सुकता ने उसे रुकने नहीं दिया। वह आगे बढ़ती रही।
आवाज़ का पीछा करते-करते वह महल के पिछले हिस्से में एक पुराने कमरे में पहुँच गई। वहाँ एक पुरानी तस्वीर दीवाल पर टंगी हुई थी। उस तस्वीर में एक सूंदर लड़की थी, जो बिल्कुल उस काम्या की तरह ही दिख रही थी। काम्या हैरान रह गई।
तभी वहां एक बूढ़ी औरत काम्या के सामने प्रकट हुई। वह बूढी औरत बोली, ” बेटी , तुम्हें यहाँ आने में काफी देर हो गई। ये महल तुम्हारी पूर्वजों का है। तुम्हारे पूर्वजों की यह विरासत है, जिसे तुमसे छीन सैकड़ों वर्ष पहले छीन लिया गया था।”
तभी एक बूढ़ी औरत उसके सामने प्रकट हुई। वो औरत बोली, “तुम्हें यहाँ आने में बहुत देर हो गई। ये हवेली तुम्हारी ही है। तुम्हारे पूर्वजों की विरासत है, जिसे तुमसे छीन लिया गया था।” काम्या आश्चर्ज होकर यह सब सुनती रही। उस बूढ़ी औरत ने काम्या को बताया कि इस महल का सच कोई आदमी नहीं जानता, लेकिन ये महल काम्या के परिवार की अमानत थी।
काम्या ने यह समझा कि उसकी जिज्ञासा ने उसे उसके असली घर तक पहुँचाया है । उसने निश्चय किया कि वो इस महल को फिर से बसाएगी, अपने परिवार की विरासत को पुनः वापस पाएगी। धीरे-धीरे उसने अपने गाँववालों को भी समझाया, और खंडहर नुमा महल से लोगों का डर भी दूर कर दिया।
अब वह हवेली, जो कभी डर का प्रतीक हुआ करती थी, अब गाँव का सबसे सुंदर और शांतिपूर्ण जगह बन गई। काम्या ने अपनी जिज्ञासा से न केवल अपने परिजनों का खोया हुआ सम्मान वापस पाया, बल्कि अपने गाँव वालों के दिलों में भी अपनी जगह बना ली थी ।इस तरह यह कहानी Best ghost stories for kids in hindi है।
1. लाल परी की कहानी : Ghost Stories For Kids Stories For Kids
हजारों वर्ष पहले की बात है। परियों की नगरी में एक लाल परी भी रहती थी। एक दिन परियों की रानी ने अपने महल में एक उत्सव का आयोजन किया था। उस उत्सव में सभी परियां आयी हुईं थी। । तभी किसी बात पर रानी परी लाल परी की कोई बात पर काफी गुस्सा हो गयीं और उसे उसी वक्त अपने महल एवं राज्य से तुरंत बाहर निकल जाने का फरमान जारी कर दिया।
इस बात से लाल परी बहुत उदास हो गयी की अब उसे यहाँ से जाना पड़ेगा। लाल परी महल से निकलकर धरती पर आकर एक बाग में झाड़ियों की ओट में छुप गई। उस समय बाग में बहुत सारे छोटे- छोटे बच्चे खेल रहे थे। लाल परी छुपकर उन छोटे बच्चों का खेल देखने लगी और उन बच्चों को हंसता-खेलता देखकर वह अपना दुख कुछ समय के लिए बिलकुल भूल सी गयी ।
तभी, उस बाग में खेल रही दिव्या नाम की एक बच्ची की नजर लाल परी के सुनहरे लाल पंखों पर पड़ गयी । दिव्या को ऐसा लगा कि शायद यह कोई खाने का फल है और वह उस फल को लेने के ख्याल से उस परी नजदीक चली गई। दिव्या वहां पहुंचकर जब लाल परी को देखा, तो वह एकदम से चौंक गई और खुशी के मारे चिल्लाने लगी।
दिव्या की चिल्लाहट सुनकर बाग में खेल रहे बच्चे भी उस परी के नजदीक आ गए। लाल परी ने लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे। उसके पंख भी लाल ही थे और उसने चमकता हुआ लाल रंग का अपने सिर पर एक ताज भी पहन रखा था। उन बच्चों को देखकर लाल परी ने सबको अपने बारे में बता दिया। यह सुनकर सारे बच्चे बहुत खुश हो गए और उछलकूद मचाने लगे।

Ghost Stories For Kids
बच्चों ने अपनी- अपनी दादी- नानी से कहानी में सुना था कि लाल परी सारी इच्छा पूरी करती है। इस वजह से सारे बच्चे लाल परी को देखकर काफी खुश हो गए और अपनी इच्छाएं उसे बताने लगें। तभी पिंटू की इच्छा सुनने के बाद लाल परी ने अपनी जादुई छड़ी घुमाई और पिंटू हवा में सैर करके फिर वापस जमीन पर आ गया।
फिर लाल परी ने अपनी जादुई छड़ी घूमाई और एक रसीला, ताजा और मीठा आम रजनी के हाथों में आ गया। इसके बाद लाल परी ने फिर से अपनी छड़ी घुमाई तो उस बाग के सभी फूल रोशनी से जगमग करने लगे। लाल परी की जादू को देखकर सभी बच्चे बहुत खुश थे और लाल परी भी अपने परी महल में चल रहे जश्न और महल से निकाल देने का अपना दुख भी अब भूल चुकी थी।
इसके बाद जैसे ही फूलों का चमकना कम हुआ तो आकाश के सारे तारे चमकना शुरू कर दिए । फिर अन्त में बच्चों ने लाल परी से विदा लिया और अपने-अपने घर की ओर जाने को तैयार हो गए। बच्चों के चले जाने के बाद लाल परी का मन फिर से उदास हो गया था । लाल परी को उदास देखकर रजनी से रहा न गया, तो उसने परी से उसकी उदासी का कारण पूछ ही लिया।
लाल परी ने रजनी को रानी परी की सारी बातें बता दी। सब कुछ सुनने के बाद रजनी ने कहा – “आपने जरूर कोई शरारती हरकत की होगी, तभी रानी परी ने आपको ऐसी सजा दी है। मैं भी जब अपने घर में कोई शरारत करती हूं, तो मेरी मां मुझे कोई न कोई सजा दे देती हैं।”
अपनी सफाई देते हुए लाल परी ने कहा – “नहीं, मैंने ऐसी कोई भी शरारत नहीं की थी।”लाल परी की सफाई सुनकर मुस्कुराते हुए सोनी ने फिर से कहा – “कुछ तो शरारत अवश्य ही आपने की होगी!”
इतना सुनते ही लाल परी ने जादुई छड़ी और अपनी नजरें भी सोनी से चुरा लीं। नजरें नीची करते हुए लाल परी ने रजनी से कहा – “हां, मैंने एक शरारत कर दी थी! नाटू बौना बांस की एक सीढ़ी पर खड़ा होकर परी महल की सबसे ऊंची घड़ी की साफ-सफाई कर रहा था। मैंने उस सीढ़ी को हिला दिया था। डर के मारे नाटू घड़ी की सुई पकड़कर उसी पर लटक गया था और परी महल के सबसे बड़ी और शाही घड़ी की सुई टूट गई थी ।”
“उस घड़ी की सुई टूट जाने के कारण घड़ी रुक गई और फिर परी लोक में सब कुछ रुक सा गया था। हालाँकि इसके बाद रानी परी ने अपनी जादू से सब कुछ फिर से ठीक कर दिया। इसी वजह से गुस्सा होकर उन्होंने मुझे महल के बाहर निकाल दिया , जबकि, इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी , सारी गलती नोटू बौने की ही थी।”
लाल परी की यह बात सुनकर रजनी ने कहा – “मेरी मां भी कहती हैं कि अगर हम अनजाने में कोई भी गलती कर देतें हैं, तो उसके लिए माफ़ी दी जा सकती है, लेकिन अगर जानबूझकर कोई गलती या शरारत की जाए, तो उसके लिए सजा मिलनी चाहिए। अब आप ये बताओं कि क्या आपने उस सीढ़ी को जानबूझकर हिलाया था या अनजाने में ?”
लाल परी ने बहुत धीमी आवाज में कहा कि – “जानबूझकर। क्या अगर मैं अब रानी परी से अपनी इस गलती के लिए माफी मांगू, तो क्या वे मुझे माफ कर देंगी ?”रजनी ने कहा – “हां बिल्कुल, मेरी मां ने मुझे यह भी बताया है कि अगर कोई काम सच्चे मन से की जाए, तो वह जरूर सफल होता है।”
इसके बाद लाल परी ने रजनी को कहा कि वह उसकी तरफ से अपनी मां को धन्यवाद दे और अपनी जादूई छड़ी घुमाकर अगले ही पल में रजनी को उसके घर पहुंचा दिया।
रजनी की मां के विचारों को सुनने के बाद लाल परी ने अपने मन में यह ठान लिया कि अब वह परी लोक की सबसे अच्छी परी बनेगी। इसके बाद लाल परी अपने दोनों पंख फैलाए और आसामन की तरफ उड़ चली। रानी परी से अपनी गलती के लिए माफी मांगने के लिए। परीलोक पहुंचकर उसने सच्चे मन से अपनी गलती मान ली और रानी परी से हाथ जोड़कर माफी मांगी। रानी परी ने भी लाल परी को माफ कर दिया। this is the short horror story in hindi है।
सीख – हमें बेवजह किसी को परेशान कभी नहीं करना चाहिए। अगर आप अपनी किसी गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं, तो उस. ………
Hello, story readers, we have provided you the best stories in Hindi for kids ( Ghost Stories For Kids) in with morals and along with pictures also . We are coming with much and more unique and moral stories to you.I just hope , you liked our short story collection of Bacchon ki Kahaniyan as these are the Ghost Stories For Kids in hindi
आप इन्हें भी पढ़ सकतें हैं। ……
मेहनती हिरण : संकट में संघर्ष की कहानी
मेहनती हिरण : संकट में संघर्ष की कहानी
share to help