छोटे शेर की बेवकूफी | Best Motivational story in Hindi For Student

Best Motivational story in Hindi For Student एक रोचक और सस्पेंस कहानी है , यह मजेदार कहानियां लिखी हुई रोमाँच से भरपूर है। यह कहानी बेहतर संदेश देने के साथ एक मन मोहक कहानी भी प्रस्तुत करती है।

इसके अलावा हमारे पास कुछ अन्य रोचक कहानियों का संग्रह भी हैं। वे कहानियां बच्चों की बेहतर परवरिश और उनको कल्पनाओं की दुनिया में ले जाकर उनके मन में रोमांच पैदा करती हैं ।

ये   कहानियां रात के वक्त बच्चों को सुलाने के लिए सुनाई जाती हैं। कहानी सुनकर बच्चे सो जातें हैं और कहानी का नायक उनके सपनों में चमत्कारिक रूप से जीवित होकर उनकों जीवन का जरुरी पाठ भी पढ़ाती हैं।

यह Best Motivational story in Hindi For Student एक छोटी सी कहानी है जो बच्चों को जरूर पसंद आ सकती है।

छोटे शेर की बेवकूफी | Best Motivational story in Hindi For Student

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स :- एक जंगल में टसन नाम का एक छोटा शेर रहता था। उस शेर को उस जंगल में रहने वाले छोटे -बड़े जानवरों से काफी अच्छी दोस्ती थी , जिसमें बंदर , हिरण ,कबूतर , खरगोश , चूहा और छोटे-छोटे जानवर उसके दोस्त थे। सभी दोस्त आपस में खूब खेलते थे और मजे करते थे। टसन यू तो छोटा बच्चा था पर वह दिन भर जंगल में घूमते रहता था और नए-नए चीज़ सीखने की कोशिश किया करता था।

एक दिन टसन शेर और उसके दोस्त जंगल में एक छोटी नदी के पास घूम रहे थे। घूमते हुए टसन को नदी के पानी में चमकता हुआ एक चीज नजर आ गया। उसने अपने दोस्तों से पूछा कि यह चमकती हुई चीज क्या है ? तो उसका दोस्त बंदर ने बताया कि यह मछली है जो पानी में ही रहती है।

अब टसन यह जिद करने लगा के मुझे इस मछली के साथ खेलना है। उसके दोस्तों ने बोला कि लेकिन तुम तो शेर हो और यह मछली है जो यह पानी में ही रहती है , हम लोगों के लिए पानी में जाकर मछली के साथ खेलना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन टसन शेर अपनी अपनी जिद पर पड़ ही अड़ गया।

उसने सोचा अगर मेरा कोई भी दोस्त मेरे साथ पानी में उतर कर मछली के साथ नहीं खेलेगा तो मैं अकेला ही पानी में जाऊंगा। उस मछली के साथ खूब खेलूंगा यह कहते हुए टसन शेर ने पानी में छलांग लगा दिया।

जब टसन पानी में कुदा तब उसको एहसास हुआ कि पानी तो काफी ठंडा है और नदी भी काफी गहरी है। टसन शेर को तैरना भी तो नहीं आता था। टसन पानी में डूबने लगा। उसने जोर-जोर से बचाव- बचाव चिल्लाकर अपने दोस्तों की ओर अपना हाथ हिलाने लगा। शेर पानी में डूब रहा था और चिल्ला रहा था मुझे ‘ बचाओ’ ‘मुझे बचाओ। ‘

शेर के सभी दोस्त इधर-उधर घूम रहे थे। कोई भी नदी के पास नहीं था। शेर लगातार बचाओ बचाओ कर चिल्ला रहा था। किसी तरह बंदर ने शेर की आवाज सुन ली। वह बाकी सारे जानवरों को आवाज देकर नदी के किनारे चलने के लिए कहा। बंदर जब नदी किनारे पहुंचा तो देखा कि शेर डूब रहा है अगर जल्दी उसकी मदद ना की जाए तो उसकी जान भी जा सकती है।

बंदर ने हिरण ,कबूतर को कहीं से भी लंबा और पतला पेड़ की डाली तोड़कर लाने को कहा। दोस्तों ने मिलकर किसी तरह से पेड़ से लटकता हुआ रस्सी नुमा लकड़ी को तोड़कर नदी किनारे ले आया। बंदर ने पतले डाली को पानी में डाला और किसी तरह शेर तक ले गया शेर उस पेड़ के तने को पकड़ कर बड़ी मुश्किल से नदी किनारे आ पाया।

शेर को पानी से बाहर आकर आज यह अहसास हुआ की उसके दोस्तों के कारण आज उसकी जान बच गई है। उसने अपने सारे दोस्तों को शुक्रिया और धन्यवाद कहा। उसने कहा अब मैं कभी भी बिना सोचे समझे कोई भी उल्टा काम आगे बढ़कर नहीं करूंगा। तुम सब की बात हमेशा मानूंगा।

उस दिन के बाद शेर और उसके सभी दोस्त एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहने लगे और जंगल में नए-नए खेल खेलते रहे। वे लोग हमेशा एक दूसरे की बातें मानने लगे । शेर को अब यह बात पूरी तरह से समझ में आ गई थी कि हर किसी की अपनी एक खास जगह की जरूरत होती है और दोस्तों की मदद से ही कोई भी मुश्किल से बाहर निकला जा सकता है। इसे ही रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी कहतें हैं।

सिख :- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि बिना सोचे समझे कोई भी ऐसा ऐसा काम नहीं करना चाहिए। दोस्तों एवं अपने से बड़े लोगों की बात हमेशा माननी चाहिए।

मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स :- एक बार की बात है, एक नन्हा और छोटा सा बादल आकाश में इधर-उधर टहल रहा था। उसका नाम था मेघु। मेघु को हमेशा यह इच्छा रहती थी कि वह किसी दिन बहुत बड़े बादल के बीच जाकर खूब सारा बारिश करूं ताकि दुनिया के लोग उसकी तरफ देखें और उसकी भी खूब सारी तारीफ हो। एक दिन मेघु ने यह देखा कि आसमान में उड़ता एक काफी बड़ा सा बादल जोर-जोर से भारी बरसात कर रहा है।

नीचे जमीन पर बच्चे – बूढ़े और पशु – पक्षी खुशी से झूम रहें है , नाच गा रहे हैं धरती एकदम हरी भरी सी हो गई है। यह सब देखकर मेघु को लगा कि काश वह भी इतना बड़ा होता तो वह भी काफी शक्तिशाली होता और वह भी खूब सारा पानी बरसाता पर मेघु अभी छोटा बच्चा था।

अपनी यह इच्छा लेकर मेघु आसमान में दूर तक उड़ता रहा। रास्ते में उसने देखा कि एक आदमी जो काफी थक मंदा है और एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ है ,और उसे धूप लग रही थी। उस इंसान को काफी गर्मी भी लग रही थी। मेघु ने सोचा की ” मैं छोटा हूं , पर अगर थोड़ी सी भी छाया उस इंसान के ऊपर बना सकूं तो उस इंसान को काफी आराम मिल सकता है।

मेघु उस इंसान के ऊपर आसमान में छाया बनकर छा गया। थोड़ी सी छाया में वह आदमी काफी सुकून महसूस करने लग गया। इस तरह अब सूरज की रोशनी उस व्यक्ति पर नहीं पहुंच रही थी।

थोड़ी देर के बाद वह आदमी आंख बंद कर वही सो गया। यह देखकर मेघु काफी खुश हुआ . उसे अपने आप पर गर्व महसूस होने लगा मेघु आसमान में उड़ता रहा। थोड़ी ही दूर पर उसने देखा कि एक चिड़िया अपने घोंसले में बैठी है मेघु को लगा कि चिड़िया काफी प्यासी है। मेघु ने देखा और अपने पास जो भी थोड़ा बहुत पानी था उसे चिड़िया के घोंसले पर बरसा दिया।

प्यासी चिड़िया ने पानी में चीं -चीं कर आराम से पानी पीती रही। उसके बच्चे भी खुशी से अपने पंख फड़फड़ा रहे थे और बरसात का आनंद ले रहे थे। यह सब कुछ मेघु को अब समझ में आ गया कि बड़ा या छोटा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप छोटे-छोटे कामों से भी किसी को खुशी और सुख बखूबी दे सकते हैं। आज उसे अपने छोटे होने पर सही में गर्व महसूस हुआ और वह अब कभी नहीं सोचता था कि वह छोटा है। यह जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी है।

सिख :-आप जैसे भी हो वैसे ही अपने आप को कबूल करो। छोटे-छोटे कामों से भी बहुत खुशी मिल सकती है।

Best Motivational story in Hindi For Student
Best Motivational story in Hindi For Student

आर्यन नाम का एक छोटा और प्यारा सा बच्चा था। वह रात को हमेशा आसमान के तरफ देखते हुए तारे गिना करता था। उसे आसमान के तारें गिनना बहुत पसंद था। एक रात आर्यन ने अपनी दादी से कहा कि ‘ दादी मैं किसी दिन आसमान के तारे को छूना चाहता हूं।’ दादी ने हंस कर उसको बोला आर्यन , तुम्हारे लिए ये तारे बहुत दूर है।

लेकिन अगर तुम इन तारों से कुछ सीखना चाहो तो तारे तुम्हारी काफी मदद कर सकते हैं। दादी की बात आर्यन ठीक से समझ नहीं पाया। एक दिन दादी ने आर्यन को लेकर पास के जंगल में ले गयी और एक पुराना टेलीस्कोप की सहायता से आर्यन को तारा दिखाने लगी। आर्यन को उसकी दादी बोली की , तारे हमेशा इंसान को रास्ता दिखाते हैं।

अगर तुम कभी कहीं आने जाने के दौरान रास्ता भूल जाओ तो ये तारे तुम्हें सही रास्ता दिखा सकते हैं। आर्यन को अब बहुत कुछ समझ में आने लगा था। आर्यन के घर के पास ही एक छोटा सा रेलवे स्टेशन था , जहां ट्रेन चला करती थी। अगले दिन आर्यन रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। वहां जाकर सभी दोस्त एक ट्रेन में बैठ गए। ट्रेन चलती रही और एक जगह आकर रुक गयी।

आर्यन और उसके दोस्त ट्रेन से बाहर आए उस समय अंधेरा हो चुका था। आर्यन को रास्ता पता नहीं चल रहा था कि किधर जाना है और किधर नहीं जाना है। तभी आर्यन को अपनी दादी की कही हुई बात याद आ गयी कि ‘ तारे हमें रास्ता दिखा सकते हैं ‘आर्यन ने आसमान में देखा उस समय तारे चमक रहे थे।

उसने दादी के द्वारा सिखाया हुआ बात याद आने लगा। वह तारों के आकार – प्रकार को देखना शुरू किया एवं कुछ बिशिष्ट तारों का आसमान में उसका position को धयान से देखा । अब तारे उसको सही रास्ता दिखाने लगे। उन तारों की मदद से रात के अंधेरे में आर्यन अपने दोस्तों के साथ अपने घर की ओर आगे बढ़ने लगा।

करीब घंटे भर के बाद आर्यन और उसके दोस्त अपने गांव के पास पहुंच गए। आर्यन अपने घर आकर अपनी दादी को खुशी से गले लगा लिया और दादी को बोला कि ‘ दादी तुमने वास्तव में हमें एक बहुमूल्य पाठ पढ़ाया है। आसमान के तारे सही में हमारी बहुत मदद करते हैं , रात के अँधेरे में हमें सही रास्ता दिखाते हैं ।

सिख:- आसमान के तारे हमेशा इंसानों की राह को आसान बनाकर हमें सही रास्ता दिखाते हैं। पुराने जमाने से ही इंसान तारों की सहायता से रात में दिशा की पहचान कर अपने मंजिल की ओर चलते थे और सही जगह पहुंच जाते थे। आर्यन ने सोचा कि आसमान के तारे को पाने में अब कोई गलती भी नहीं है।

Hello, our readers, we have provided you the best stories Best Kahani in Hindi ( Best Motivational story in Hindi For Student) in with morals and along with pictures also . We are coming with much and more unique and moral stories to you.I just hope , you liked our collection of Short Motivational Story in Hindi as these are the Best Motivational story in Hindi For Student.

शेर और खरगोश की कहानी

लुमिना एक जादुई शहर

बिल्ली के दो मासुम बच्चे

जादुई टोकरी की कहानी

जादुई अखरोट की कहानी

सच्ची प्रेम कहानी

मीरा की रेलगाड़ी

छोटी सी दुःखद कहानी

भूतों की कहानी

राजकुमारी और परी

दो दोस्तों की कहानी

परियों की कहानी

रहस्मयी महल की कहानी

छोटे शेर की मूर्खता

share to help

Leave a Comment