यह Short Sad Love Story in Hindi है जो रोचक और एक सच्ची घटना पर आधारित प्रेम कहानी है। छोटी सी यह हिन्दी कहानी कई आकर्षक पात्रों से भरपूर है। यह कहानी एक बेहतर संदेश के साथ -साथ कहानी में एक भावनात्मक परिस्थिति भी प्रस्तुत करती है। साथ ही वास्तव में यह Short Sad Love Story in Hindi है।
हमारी कहानी संग्रह में नींद वाली कहानी भी एक रोचक कथा संग्रह हैं , जो बच्चों की बेहतर परवरिश और उनको कल्पनाओं की दुनिया में ले जाकर उनके मन में रोमांच पैदा करती हैं । ये कहानियां रात के वक्त बच्चों को एक स्वप्निल दुनिया में ले जाती हैं।
कहानी का नायक सपनों में चमत्कारिक रूप से जीवित होकर जीवन का जरुरी पाठ भी पढ़ाती हैं।
आजकल Short Sad Love Story in Hindi जैसी love sad story बड़े बच्चे भी पढ़कर एन्जॉय कर सकतें हैं।
एक दुःखद कहानी : Short Sad Love Story in Hindi
बिहार की राजधानी पटना शहर में मनोज अपनी मां के साथ रहता था। वह बहुत ही नेक दिल इंसान भी था। एक दिन की बात है। मनोज की माँ अपने बेटे मनोज से कहती है कि चलो बाजार चलना है। मैं अकेले बाजार से सारा सामान उठाकर नहीं ला पाऊंगी। ऐसा करना, तुम सारा सामान लेकर घर आ जाना और मैं बाद में घर पहुँच जाउंगी ।
फिर भी मनोज माँ को कहता है कि मेरा बिलकुल मन नहीं है, कहीं भी जाने का। मैं इस समय कहीं नहीं जा सकता हूं। मुझे अकेला ही छोड़ दो। तभी मां उससे कहती है कि अगर तुम नहीं जाओगे बाजार तो मैं इतना सारा सामान फिर कैसे ला पाऊँगी , साथ ही साथ मुझे मेरे शरीर में थोड़ा दर्द भी है। इस कारण ही इस समय तुम्हें साथ में ले जाना चाह रही हूं, नहीं तो मैं अकेले ही चली जाती ।
काफी देर बीत जाने के बाद मनोज अपनी माँ से कहता है कि- चलो तब ठीक है, मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं। परंतु जल्दी से ही सारा सामान खरीद कर जल्दी घर भी आ जाना है। बाजार में किसी भी प्रकार का देरी नहीं करना चाहता हूं मैं। साथ ही साथ आज मुझे कुछ अच्छा भी नहीं लग रहा है और मैं घर पर ही रहना चाहता था ।
मनोज और उसकी मां बाजार जाने के लिए घर से निकलते है। कुछ दूर जाने के बाद मनोज के मोबाइल में एक कॉल आता है और मनोज कहता है कि ” तुम्हें तुम इतने दिन से कहां थे। तुम्हारा इधर बहुत दिनों से कोई फोन भी नहीं आ रहा था। आज अचानक से मेरी याद कैसे आयी है तस्लीमा, इतना कहते ही फोन कट जाता है।
फिर मनोज और उसकी मां शॉपिंग करने में लग जाते हैं। शॉपिंग करते करते मनोज के सामने में वही लड़की जिन्होंने फोन किया था, मनोज के सामने आ जाती है। उस लड़की का नाम नूपुर था मनोज के सामने नूपुर के आने के बाद मनोज का हावभाव अचानक से बदल जाता है, क्योंकि मनोज पहले से ही उस लड़की से प्यार किया करता था। लेकिन कुछ गलतफहमी हो जाने के कारण नूपुर मनोज को छोड़कर किसी और लड़के से प्यार करने लगी थी।
मनोज और नूपुर दोनों जब आमने-सामने हुए तो दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराये और फिर दोनों अपने अपने घर चले गए। अपने घर पहुंचते ही मनोज अपने मोबाइल से नूपुर को फोन लगाता है और कहता है कि “आज तुम बहुत खुश नजर आ रही हो और आज मुझे तुम बहुत खूबसूरत भी लग रही थी”।
तभी नूपुर मनोज को कहती है कि मेरा तुमसे बात करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है, मैं अमित के साथ बहुत खुश हूं। तभी मनोज कहता है कि यह तो बहुत अच्छी बात है। तुम अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जी सकती हो। जैसे तुम हो भी। लेकिन मैं अभी भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता ही रहूंगा।
फिर नूपुर कहती है कि तुम मेरे पास फोन क्यों करते रहते हो। हमको तुमसे कोई काम बिलकुल नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में अमित के साथ बहुत खुशी खुशी अब रह रही हूं।
उसके बाद मनोज निराश हो जाता है और अपना फोन डिस्कनेक्ट कर देता है और फिर सोने के लिए अपने कमरे में चला जाता है। अमित नूपुर का वर्तमान में बॉयफ्रेंड है। वह हमेशा से अपने मतलब से हर समय वही नूपुर के पास फोन किया करता है और हर प्रकार की बातें भी किया करता है तथा उसके साथ शादी करने के लिए वादा भी किया था।
अमित हर किसी पर शक करने वाला लड़का था, वह उस लड़की नूपुर को हमेशा खुद फोन करके कहां करता था कि ” तुम कहां जाती हो? कहां आती हो? तुम्हारा फोन भी इतना क्यों हमेशा व्यस्त रहता है”। इन सभी बातों को सुनकर नूपुर भी कभी-कभी बहुत गुस्से में आ जाती थी और वह कहती भी थी कि मेरी भी एक फैमिली है और मेरे मम्मी पापा भी है। मेरे दोस्त मित्र भी है मैं उन सभी लोगों से भी बात किया करती हूं।
एक बार नूपुर किसी फंक्शन में गई हुई थी और अमित फोन पर फोन कर रहा था। उस फंक्शन में साउंड कुछ ज्यादा तेज होने के कारण उसका फोन आने की रिंग की आवाज नहीं सुनाई पड़ीा वह जब बाहर निकली तो देखी कि उसके फोन में बहुत सारा मिस कॉल है अमित का। लेकिन उस फंक्शन में व्यस्त होने के कारण नूपुर अमित का फोन नहीं उठा पाती है।
जब इधर से अमित के पास फोन करती हैं तो अमित कहता है कि ” मैं जब भी कभी तुम्हारे पास फोन करता हूं तो तुम्हारा फोन व्यस्त ही आता है। क्या? तुम्हारे मन में कोई अलग बात भी चल रहा है क्या? अगर ऐसी बात है तो मुझे भी बताओ”।
एक दिन अमित नूपुर को फोन करता है, और कहता है कि मैं एक जगह घूमने जा रहा हूं। मेरे साथ अगर तुम नहीं जाएगी तो जितना भी तुम्हारा निजी फोटो और प्राइवेट फोटो है, मैं सभी को लेकर तुम्हारे घर में दिखा दूंगा। वैसे भी बहुत चीजें अमित के पास थी। इस कारण अमित नूपुर को ब्लैकमेल करने लगा था कहीं भी घूमने जाने के लिए। धीरे-धीरे नूपुर को अमित के गंदे सोच के बारे में पता चल गया।
एक दिन अमित आखिरकार सचमुच में नूपुर के घर भी आ गया औरनूपुर के घर में उसके पापा को सारी बता दिया था। साथ ही अमित ने नूपुर के घरवालों को नूपुर की सभी प्राइवेट फोटो लाकर दिखा दिए थे। तभी उनके घर वालों ने नूपुर की शादी अमित के साथ करने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन नूपुर यह शादी बिल्कुल भी नही करना चाहती थी। वह बहुत निराश थी और वह खुश एकदम नहीं थी।
तस्लीमा अपने पिता जी और अपने घरवालों को कही कि मैं अमित से शादी कभी नहीं करूंगी।परंतु नूपुर के घरवाले उसे दबाव में डालकर यह कह रहे है कि तुम्हें उससे शादी करनी ही होगी। क्योंकि तुम्हारा प्राइवेट फोटो उसके पास सुरक्षित है। तभी नूपुर कहती है कि मैं किसी भी कीमत में यह शादी नहीं करने वाली हूं, इसके लिए चाहे जो भी हो जाए।
उसके घरवाले कहते हैं कि तुम्हारे सभी प्राइवेट फोटोज उसके पास है, अगर वह सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर देगा तो तुम्हारी शादी कहीं नहीं होगी।शादी के लिए नूपुर को घर के सभी लोग काफी जबरदस्ती भी करने लगे थे। उसके घर वाले जब उन दोनों की जबरदस्ती शादी कर रहे थे तो नूपुर की सहेली सारी बात जाकर नूपुर की पहले वाले बॉयफ्रेंड मनोज को बता देती है।
कुछ ही देर बाद मनोज उसी जगह पर पहुच जाता है और पूछता है “ये सब क्या चल रहा है?”नूपुर के साथ। तभी नूपुर के घरवाले सारी बात मनोज को बता देते हैं। लेकिन मनोज नूपुर से बहुत ही ज्यादा प्यार किया करता था। इसी कारण मनोज नूपुर से तुरंत ही शादी के लिए तैयार हो जाता है, और कहता है कि अगर कोई भी नही करेगा उससे शादी, तो मैं खुद नूपुर से शादी करने के लिए तैयार हूँ।
Short Sad Love Story in Hindi for girlfriend
यह सुनकर नूपुर के शरीर में जान में जान आ गई। वह मुस्कुराई और जल्दी से जाकर मनोज से एकदम लिपट गयी। अब मनोज भी काफी खुश था, क्योंकि मनोज ने पुलिस थाना में अमित के खिलाफ केस दायर किया था। पुलिस भी आ गई और अमित को गिरफ्तार कर लेकर चली गई।
फिर उसके बाद से तो अमित अभी तक जेल में हवा खा रहा था। अब तो नूपुर का विवाह भी हो गया था मनोज के साथ। अब वे दोनों काफी मज़े में अपना जीवन गुजार रहें थे। इसीलिए कहा भी जाता है कि हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया करो, नहीं तो ऊपर वाला किसी के साथ अच्छा करता है और किसी के साथ काफी बुरा भी करता है। जो जिसके साथ इस प्रकार का काम करता है।
Hello, our readers, we have provided you the best stories in Hindi for kids ( Short Sad Love Story in Hindi ) in with morals and along with pictures also . We are coming with much and more unique and moral stories to you.I just hope , you liked our collection of Short Sad Love Story in Hindias these are the Sad Story in Hindi for life.
आप इन्हें भी पढ़ सकतें हैं। ……
मेहनती हिरण : संकट में संघर्ष की कहानी
share to help